Apple कम्पनी ने 12 सितंबर 2023 को अपनी नई सीरीज iPhone 15 सीरीज को लांच कर दिया। जिसमें कि हमको iPhone 15, 15 Pro, और 15 Pro Max मोबाइल देखने को मिलेंगे। जिनकी price के बारे में हम आपको इस आर्टिकल में प्रदान करेंगे। अगर आपको आईफोन 15 सीरीज प्राइस के बारे में जानना है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ लीजिएगा।
![]() |
iPhones 15 Series Price |
Apple ने अपने इवेंट्स में iPhone 15 सीरीज लॉन्च कर दी है जिनके price कुछ इस प्रकार है।
iPhone 15 Price – iPhone 15 के price की बात करे तो 128GB का प्राइस -79,900 रूपया है। 250GB का प्राइस 89,900 रूपये है। 512GB का प्राइस 1,09,900 रूपये है।
iPhone 15 Plus Price – iPhone 15 Plus के price की बात करे तो 128GB का प्राइस -89,900 रूपया है। 250GB का प्राइस 99,900 रूपये है। 512GB का प्राइस 1,19,900 रूपये है।
iPhone 15 Pro Price – iPhone 15 pro के price की बात करे तो 128GB का प्राइस -1,34,900 रूपया है। 250GB का प्राइस 1,44,900 रूपये है। 512GB का प्राइस 1,64,900 रूपये है। और 1TB का प्राइस 1,84,900 हैं।
iPhone 15 Pro Max Price – iPhone 15 Pro Max के price की बात करे तो 128GB स्टोरेज वाला आईफोन इस बार के प्रो मैक्स सीरीज में नहीं है। सुरुआत है 250GB का प्राइस से जिसका प्राइस 1,59,900 रूपये है। 512GB का प्राइस 1,79,900 रूपये है। और 1TB का प्राइस 1,99,900 हैं।
आप हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा की आप कोनसा iPhone खरीदोगे। आप हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा कितनी स्टोरेज वाला और कौन सा आईफोन खरीदोगे। और उसकी प्राइस क्या रहेगी हमें जरूर कमेंट करके जरूर बताइएगा। और इस आर्टिकल को अपने दोस्त के साथ जरूर शेयर कीजिएगा ताकि वह भी iPhone 15 के Phones के Price जान सके।